मोतिहारी जिले में शराब धंधेबाजों के खिलाफ 2023 में पुलिस की कार्रवाई

2 Min Read

कुछ खट्टी – मिठ्ठी यादों के साथ क्या हैं वर्ष 2023 के उपल्ब्धियां

7,548 गिरफ्तारी
5,860 शराब सेवन में
1,688 तस्करी
245  वाहन जप्त
 27,000 लिटर देसी,बीदेशी जप्त और छापेमारी के दौरान,तस्करी वाहन जप्त कुल मिलाकर 40 लाख लिटर वर्ष 2023 में विनिष्टीकरण किया गया हैं

पूरे जिले में आम आवम और बच्चे में उत्पाद एसपी कुमार अमृतेश की चर्चा जोरो पर हैं लोगों कहना हैं मोतिहारी एसपी उत्पाद जब से जिले में आए तब लेकर अभीतक शराब माफियाओं में एक अलग सा दहत हैं।लोग शराब बेचने की तो दूर पीनेवाले भी उनके नाम डरते हैं।आम पब्लिक रिलेशनसिप में उनका एक अलग पहचान हैं, मिडिया के लोगों से भी उनका अच्छा संबंध हैं।दूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर का नंबर हैं जिस पर लोग भी सर इनपुट देकर सहयोग करते रहते हैं। सर के द्वारा ऐसे लोगों को प्राथमिकता भी दी जाती हैं जो सर को शराब माफियाओं का सुचना देते और साथ ही साथ उनका नाम और पहचान गोपनीय रखा जाता हैं।समय – समय पर  अच्छी सुचनावादक को समानित भी करते हैं। समय समय पर जागरूकता आभियान के माध्यम से नुक्कड़ के माध्यम से होडिंग बोर्डिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार भी करवाते रहते हैं यहां तक की दर ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक रूप से इनका नंबर बिजली के खंभे के हर एक पल पर लिखा हुआ है और शराबबंदी का अभियान भी जो यह दर्शाता है इनके बेहतर कार्य शैली को हम लोग हमेशा पुलिस को गलत समझते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाज के लिए समाज के हित के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं तभी तो जिले में उनकी चर्चा जोरो सोरों पर आजकल हो रही है।

45
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *