प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम दक्षिणी मंडल में सुने , लेकिन पूर्व मंत्री के कारण एक पत्रकार नही मना पाया छठ, दशहरा, दिपावली 

2 Min Read
  • अगले तीन सालों में पंद्रह हजार ड्रोन का वितरण कर  प्रधानमंत्री  ने इतिहास रच दिया है।- पूर्व मंत्री 
मोदी सरकार की गारंटी के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार समीर तकिया वार्ड नo 41 में स्थित रविदास टोला सामुदायिक भवन में   प्रधानमंत्री  का संबोधन को सुने।  इस अवसर पर  पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत देशभर में जन औषधि केंद्र की संख्या 10000 से 25000 तक बढ़ाने का परियोजना का शुभारंभ एवं अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर झारखंड परिसर में  दस हजार जन औषधि केंद्र का लोकार्पण एवं महिलाओं के नेतृत्व में विकास की गति देने के लिए देश भर में प्रधानमंत्री महिला किसान  केंद्र खोलने का शुभारंभ देश की महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह आजीविका सहायता के लिए ड्रोन उड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं अगले तीन सालों में पंद्रह हजार ड्रोन का वितरण कर  प्रधानमंत्री  ने इतिहास रच दिया है। इस कार्यक्रम में दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव सिंहा, दक्षिण मंडल महामंत्री कमल लाल बारिक,  टिंकू गोस्वामी, दक्षिणी मंडल उपाध्यक्ष धनंजय कुमार धीरू, सुनील रविदास, मंडल प्रभारी देवानंद पासवान, सुरेंद्र यादव, अमित कार्तिकेय,भोला जी, मोनू कुमार,रणजीत सिंह, गाजो गुप्त, दक्षिणी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु प्रजापति, गीता देवी, दारा दास, आदि शामिल थे।
43
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *