मझौलिया।विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने शराब तस्कर एवं मारपीट कर जानलेवा हमला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जानकारी इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि सतभीड़वा से रामजनम हाजरा,राजेश पासवान एवं सिकंदर कुमार को पांच लीटर देशी चुलाई शराब सहित गिरफ्तार किया गया।साथ ही बिसंभरपुर से मारपीट कर जानलेवा हमला करने के आरोपी मदन साह एवं सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया गया।इधर बहुअरवा कचहरी टोला से न्यायालय के वारंटी बृजेश हाजरा को गिरफ्तार कर सभी 6 आरोपियों को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
41