बिहार में यु कहने को तो शराब बंदी कानून लागू है। बिहार में शराब बेचना और पीना दोनो ही कानूनी अपराध है। लेकिन सच पुछिए तो धरातल पर यह कानून पुरी तरह फेल है। क्योकि अगर लोगो में इस कानून का डर होता तो शायद बिहार में प्रतिदिन इतने बड़े पैमाने में शराब की तस्करी नही होती। बिहार में शायद ही एैसा कोई दिन होगा जिस दिन शराब पीने और बेचने वालो को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी ना किया जाती हो।
ताजा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 स्थित बलथरी चेक पोस्ट का है जहाँ उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक सवार दो लोगों की तलाशी ली। इस दौरान टी-शर्ट और बाइक की डिक्की से विदेशी शराब मिली। फिलहाल दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी अशर्फी साह के बेटे राजेश कुमार गुप्ता और सुनील कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों भाई हैं।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि कुचायकोट थाना क्षेत्र बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। बाइक सवार दो युवक यूपी से बिहार आ रहे थे। जिनकी तलाशी ली गई तो शराब बरामद की गई। बाइक सहित शराब जब्त कर लिया गया। दोनों भाइयों में से एक ने अपने टी-शर्ट के अंदर शराब छुपाई थी. शराब को पेपर से ढंक के रखा गया था, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान शराब को पकड़ लिया।
47