मामला बिहार के भागलपुर जिले का र्है जहाँ जिले के नवगछिया के झंडापुर ओपी क्षेत्र के इमली चौक के समीप कुछ लोगो द्वारा हथियार से खुलेआम फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। फायरिंग पश्चिमी झंडापुर पंचायत के मुखिया के देवर पवन चौधरी और मुखिया के समर्थकों के द्वारा किया जा रहा है।
इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि दो लोग दो अलग-अलग हथियार से खुलेआम लगातार एक के बाद एक फायरिंग करते दिख रहे हैं। गौरतलब हो कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश के आधार पर कहा गया है कि हर्ष फायरिंग में उपयोग होने वाले सभी हथियार के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे।
इस मामले पर पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि वायरल वीडियो की सूचना मिली है। वीडियो का सत्यापन कराया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।