- चनौरागंज पंचायत के चनौरगोठ वार्ड 7 महादलित टोला की घटना
20 वर्षीय मीना कुमारी को दहेज की खातिर ससुराल वालों ने पीटने के बाद जला रहे थे
मृत महिला की मां ने अपने दामाद सहित चार लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
मधुबनी : झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरागंज पंचायत स्थित चनौरगोठ वार्ड 7 के महादलित टोले के समीप एक सुनसान जगह पर पुलिस ने जलती चिता पर रखी नव विवाहिता की लाश को बरामद किया। हत्या कर लाश को जलाए जाने की सूचना पर पुलिस एक्शन में आई और एसआई नीतीश कुमार के साथ उनकी टीम तत्काल वहां पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया। जब्त की गई लाश जल नहीं पाई थी। उसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम भेजा जा रहा है। मृतका की पहचान चनौरागोठ निवासी छोटू सदाय की पत्नी मीना कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतका का नैहर पंडौल थाना क्षेत्र के सलेमपुर दिगौन गांव में अवस्थित है। मृतका की मां सुनीता देवी के आवेदन पर दामाद सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में हत्या के कारण का उद्देश्य शादी के बाद दहेज में एक मोटरसाइकिल और एक पारी (भैंस का बच्चा) नहीं दिया जाना बताया गया है। सुनीता ने बताया कि उनकी पुत्री को इसके लिए प्रताड़ित किया जाता था। शादी में बाइक और पारी देने की बात नहीं हुई थी। इसलिए हम लोग इसे नहीं दे सके। इसी कारण उसकी रात में पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया और चुपचाप जलाया जा रहा था। सुबह 4:00 बजे पड़ोसियों के द्वारा सूचना दी गई कि आपकी पुत्री को मार कर चुपचाप जलाया जा रहा है। मृतका के पिता रमेश सदाय बाहर रहकर मजदूरी करते है। सूचना पर सुनीता देवी पड़ोसियों के साथ तत्काल बेटी के ससुराल की ओर पहुँची और झंझारपुर थाना को सूचना दी। एसएचओ राशिद परवेज ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुचने तक लाश को एक गड्ढा खोदकर चारों साइड गोइथा डालकर बीच में लाश को रखकर आग लगा दी गई थी। जल्दी से जले इसके लिए यूरिया चीनी और मिट्टी तेल की गंध भी प्राप्त हो रही थी। मृतक के रिश्ते में दादा लगने वाले मंगल सदाय ने बताया कि जब वह अपनी पोती को गढ्ढे से निकाल रहे थे तो वह एक बार कराही। जिससे लग रहा था कि उसे जिंदा ही चिता में डाल दिया गया था। हालांकि जिंदा रहने की पुष्टि पुलिस प्रशासन ने नहीं किया। लाश पर कई प्रकार के चोट के निशान स्पष्ट दिख रहे थे। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नामजद लोगों में मृतका के पति 24 वर्षीय छोटू सदाय, उनकी भाभी कुशेश्वर सदैव की पत्नी और दो पड़ोसी क्रमशः भूटाई सदाय एवं लालमोहन सदाय आरोपित किए गए हैं। चारों पर एकमत होकर हत्या कर लाश को चोरी छुपे जला देने के आरोप में प्राथमिक की दर्ज की गई है।
घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। उनके घर पर जहां मृतका के साथ मारपीट की गई वहां मिट्टी पर कई तरह के नाखून के निशान पाए गए और तीन-चार गिलास भी खाली थी,जिससे शराब की गंध आ रही थी। यह जानकारी परिजनों ने दी।