बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घर में चल रहे एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 लड़कियों समेत 6 लोगों को घर से गिरफ्तार किया है. यह भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने इन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के जनक सुपर मार्केट के पास एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घर में दबिश दी और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं. हालांकि इस दौरान वहां से शराब पकड़ी गई या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
वहीं, इलाके के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस घर में लंबे समय ये गंदा काम हो रहा था. यहां लड़कियों द्वारा ग्राहकों को बुलाया जाता था. पुलिस के रेड के बाद से इलाके के लोगों को गंदे काम के बंद होने का सुकून भी है तो वहीं अफरा तफरी भी देखी गई. कई लोगों को तो इसका अंदाजा भी नहीं था कि इस घर के अंदर इस तरह के काम हो रहे हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि देह व्यापार की सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई और छापेमारी की गई. पुलिस ने बताया कि इस घर में ये सेक्स रैकेट पकड़ा गया है वो घर गुबी खातून का है. यहां से पुलिस को कई पैकेट कंडोम, 10 मोबाइल फोन और 5 वाहन बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने के प्रयास कर रही है कि इस रैकेट के तार कहां तक जुड़ें हैं.
59