बिहार मेें दर्दनाक हादसा : स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 10 गंभीर घायल

2 Min Read

बिहार के अरवल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहाँ जिले में गुरुवार को  बरातियों से भरी एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं, 10 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा सदर थाना क्षेत्र में एनएच-139 पर सकरी गांव के पास हुआ। ट्रक और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गाड़ी में सवार दस घायल बरातियों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में नीतीश कुमार, देव कुमार, संतोष कुमार, रोहित कुमार, जनक सिंह, गौतम सिंह, हरिद्वार सिंह, अंशु कुमार, सूर्यकांत कुमार और अनीश कुमार शामिल है। सभी करपी प्रखंड के खेदरू बिगहा गांव के निवासी हैं। मृत चालक की पहचान नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 निवासी 25 वर्षीय तयूफ आलम उर्फ मोनू के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि करपी प्रखंड के खेदरू बिगहा से नंदकिशोर सिंह के बेटे की बरात पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के उस्मान चक गई थी। खाना खाने के बाद बराती घर लौट रहे थे, तभी सकरी गांव के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया, सभी अपने अपने परिजनों का हाल जानने के लिए आननफानन सदर अस्पताल पहुंचे। घटनास्थल से खेदरू बिगहा की दूरी 15 किलोमीटर है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया।

42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *