- व्यसन छोड़ अपने पर कृपा करिये मेरे भाई: डॉक्टर हेना चंद्रा
अशोक वर्मा
मोतिहारी : व्यसन मुक्ति दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी हेनरी बाजार सेवा केंद्र द्वारा नगर में व्यसन जागरूकता यात्रा निकाली गई । यात्रा का शुभारंभ भाजपा की जिला उपाध्यक्ष डॉ० हेना चंद्रा ने झंडा दिखाकर किया । ब्रह्माकुमारी द्वारा व्यसन मुक्ति दिवस पर राष्ट्र व्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । यात्रा व्यसन जागरूकता रैली भ्रमण के दौरान कई जगहों पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन हुआ जिसे मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर हेना चंद्र ने संबोधित किया। उन्होंने मेडिकल दृष्टिकोण से व्यसन को एक ऐसा जहर बताया जिससे ना सिर्फ अपना शरीर और जीवन बर्बाद होता है बल्कि उसका असर अप्रत्यक्ष रूप से आश्रित पूरे घर परिवार ,बाल बच्चे पत्नी पर पड़ता है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि दूसरे के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए आप अपने आप पर रहम करें और किसी भी प्रकार का व्यसन ना लें ।सेवा केंद्र प्रभारी बी के विभा ने कहा कि व्यसन से ना सिर्फ घर परिवार बर्बाद होता है बल्कि अपना समाज और देश भी कमजोर होता है। बीके अशोक वर्मा ने कहा कि जवानी की गाढी कमाई को बहुत से लोग नशा लेने,फूंकने और थूकने में बर्बाद करते हैं बाद में वे लाइलाज बीमारी के चपेट में आ जाते है और फिर गाढ़ी कमाई से जमा की गई पूंजी को मेडिकल चिकित्सा पर खर्च करते हैं और अंत में मृत्यु के आगोश में समा जाते हैं। लोगों में कितनी अज्ञानता है, अपना जीवन खुद बर्बाद करते हैं। श्री वर्मा ने कहा कि किसी भी तरह का गुटका, बीड़ी ,सिगरेट पान, शराब आदि का सेवन ना करें, विनोद सिंह ने अपने संबोधन में संस्था के इस अति महत्वपूर्ण और सामाजिक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। संबोधित करने वालों में बीके सारिका, बीके विनोद भाई एवं अन्य थे ।नुक्कड़ सभा का आयोजन सेवा केंद्र चौक, हिंदी बाजार संत रविदास भवन ,गौशाला , गौरी शंकर स्कूल चौक ,बनिया पट्टी , पंच मंदिर, धर्म समाज ,गाजा चौक पर किया गया ।काफी लोग ब्रम्हाकुमारी के इस कार्यक्रम को सुनने देखने के लिए उमडे थे।
जागरूकता रैली में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से पर्यावरणविद केशवकुमार ,बंशीधर भाई, बीके ललन भाई, नंद भाई ,भागीरथी माता, बीके सरोज ,अनीता बहन, रामनंदन भाई, शशि कला माता, बीके प्रतिमा जायसवाल, बीके रंजन भाई ,बीके शिवपूजन भाई,गीता माता आदि थे।
65