इनर व्हील ने  अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर  पौधा लगाकर दिया शांति का संदेश

2 Min Read
  • महिला आरक्षण बिल के पास होने पर सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी
अशोक वर्मा
मोतिहारी : सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने  अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया । अध्यक्ष कुमारी अमृता के नेतृत्व में   विश्व में शांति स्थापना की भावना के मद्देनजर प्रातः काल आर सी वाटिका में सभी सदस्यों के द्वारा पौधारोपण कर शांति का संदेश दिया गया। पीपी रंजीता गुप्ता ने कहा कि इनर व्हील की मूल भावना सेवा है, और सेवा से हीं शांति स्थापित की जा सकती है। विश्व में शांति स्थापना के लिए  1981 से  लगातार शांति दिवस मनाया जा रहा है। सभी सदस्यों ने  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पारित महिला आरक्षण बिल पर खुशी जाहिर किया। चार्टर्ड प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर अपनी खुशी जताते हुए  कहा कि हम सभी महिलाओं के लिए काफी गर्व की बात है कि 27 वर्षों से ज्यादा समय से लंबित बिल आज पारित हुआ। आधी आबादी को उचित हक और सम्मान देने का ,केंद्र सरकार की मोदी सरकार के फैसले का हम स्वागत करते है।  इनर व्हील की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया गया। इनर व्हील की सभी सदस्यों ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर  सभी को लड्डू खिलाया, और सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया, साथ ही साथ सफेद गुब्बारा आसमान में उड़ाकर शांति का संदेश देते हुए ,खुशी जाहिर किया गया। वहीं क्लब की एडिटर आबिदा शमीम  ने  महिला आरक्षण बिल पास करने को एक ऐतिहासिक कदम बताया उन्होंने कहा कि  देश के सभी राज्यों में महिलाओं को इसका लाभ भी मिल सकेगा। मौके पर वाइस प्रेसिडेंट मीरा सिंह,आईपीपी राखी शाह,पीपी रजनी कौशल, पीपी नूतन बाला, पीपी निशा देव, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, लोकिता कुमारी, प्रियंका गुप्ता, कुमकुम शुक्ला ,उषा कमल, प्रीति जायसवाल, अलका सिन्हा, अंजू श्रीवास्तव, रीता वर्मा,बिंदु गुप्ता,नर्मदा कुमारी आदि उपस्थित थे।
38
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *