महाराष्ट्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर दो पड़ोसियों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ तो एक पड़ोसी ने दूसरे की मासूम बेटी पर अपनी गुस्सा निकाली. पड़ोसी ने स्कूल से लौट रही 5 साल की मासूम को देखा तो वह तुरंत उसके पास गया और उस पर हमला कर दिया. पड़ोसी ने हैवानियत की सारी हदें तब पार कर दी जब उसने बच्ची को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया.
दरअसल जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला ठाणे के भिवंडी का है. जहां पर नवीं बस्ती इलाके में विवेकानंद इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता का किसी बात पर पड़ोसी के साथ झगड़ा हो गया था. इसके बाद मासूम बच्ची स्कूल लौट रही थी. जब पड़ोसी ने उस मासूम को देखा तो वह तुरंत उसके पास पहुंच गया. पड़ोसी ने उस नन्हीं मासूम पर एक के बाद एक कई वार कर दिए. वार भी ऐसे खतरनाक कि बच्ची लहू-लुहान हो गई.
जब पड़ोसी 5 साल की मासूम बच्ची को बेरहमी के साथ पीट रहा था, तो उस वक्त आस-पास खड़े लोगों ने बच्ची को बचाया. लेकिन तब तक बच्ची को पड़ोसी इतना पीट चुका था कि उसके चेहरे से खून आने लगा था. बच्ची के नाक और मुंह से खून आना शुरू हो गया था. जिन लोगों ने मासूम बच्ची को बचाया उन्होंने पड़ोसी को पकड़ लिया और जब उन्हें मामला पता चला तो पड़ोसी की ही जमकर पिटाई कर दी.
जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने पकड़ रखा था तो उन्होंने तुरंत ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. हालांकि अभी भी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर दोनों पड़ोसियों का विवाद किस बात पर हुआ था.
50