लगमा में 60 लोगों की हुई टीबी स्क्रीनिंग 

4 Min Read
  • 28 पंचायतो में चलाया जा रहा टीबी सक्रिय रोगी खोज अभियान
  • राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी टीबी ने भी सीतामढ़ी के प्रयासों को सराहा
सीतामढ़ी। डुमरा के लगमा पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार के अध्यक्षता में सभी आशा कार्यकर्ता 21 अगस्त से 31 अगस्त तक अपने क्षेत्र में घर-घर जाके टीबी स्क्रीनिंग कर रही है जिसका मोटिनोरिंग खुद प्रणव कुमार द्वारा क्षेत्र में जा कर किया जा रहा हैं। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी टीबी डॉ बीके मिश्रा ने भी सीतामढ़ी के टीबी में प्रयासों को सराहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ लगमा से दिनांक 21 अगस्त को सीतामढ़ी के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता सोमी द्वारा किया गया था। आज प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगमा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार द्वारा टीबी स्क्रीनिंग सह जागरुकता अभियान में तेज़ी लाने हेतु सभी आशा कार्यकर्ता के माध्यम से टीबी स्क्रीनिंग कर आज 60 से अधिक लाभार्थियों का सैंपल लिया गया। इस कार्यक्रम में जन आरोग्य समिति लगमा तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टीबी के भ्रांतियों को दूर कर टीबी मुक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जनजागरूकता फैलाना तथा लोगों को टीबी सम्बंधित जानकारी देना है। इस कार्यक्रम के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगमा के सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाके आम लोगों को टीबी से सम्बंधित जानकारी दिया जा रहा है तथा स्क्रीनिंग कर संदिग्ध मरीजों का सैंपल भी लिया जा रहा है। सबके सहयोग से ही अपने क्षेत्र को सबसे पहले टीबी मुक्त कराना ही प्रणव कुमार सी एच ओ का लक्ष्य है। टीबी सम्बंधित जानकारी देते हुए प्रणव कुमार ने बताया कि टीबी से मुक्ति पाने का बस एक ही रास्ता है समय पर स्क्रीनिंग कर उपचार किया जाए तो टीबी ठीक हो सकता है। रंजन सरण डीईओ डीटीसी कार्यालय ने बताया कि ईलाज के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही निश्चय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के मध्यम से प्रतेक माह 500 रूपया भी दिया जाता है। इसके लिए मरीज को अपना आधार कार्ड तथा बैंक खाते डीटेल कार्यालय में जमा कराना होता है। एसटीएस डुमरा श्वेतनिशा सिंह तथा एल टी मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि टीबी के उपचार में सहयोग प्रदान करने वाले को भी ईलाज पुरा होने पर तथा किसी नए रोगी की खोज करने पर भी 500 रुपया डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। एसपीओ झपिगो इंडिया राजा राम पांडे द्वारा टीबी के रोकथाम के लिए समय समय पर सभी कर्मियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट लिया जाता रहा है और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है। उन्होंने जानकारी देते हुआ कहा कि टीबी ठीक हो सकता है इसको छुपाए नहीं। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार तथा सोनिया कुमारी एवम अन्य आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
38
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *