बिग ब्रेकिंग : बड़ा विमान हादसा टला, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लगी आग, अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग

admin
1 Min Read

डीजीसीए के मुताबिक, जब उड़ान भरी तो उसमें 184 यात्री सवार थे. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “उड़ान भरने और 1,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के तुरंत बाद पायलट को एक इंजन में आग का पता चला, जिसके बाद उसने अबू धाबी एयरपोर्ट पर वापस जाने का फैसला किया.” डीजीसीए ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 विमान मिड-एयर में आग लगने के कारण अबू धाबी एयरपोर्ट पर लौट आया है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट वाली फ्लाइट में आई थी खराबी

डीजीसीए ने कहा, “एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 एयरक्राफ्ट वीटी-एवाईसी ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 में 1000 फीट की ऊंचाई पर इंजन में आग लगने के कारण एयरटर्नबैक था.’ अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले 23 जनवरी को त्रिवेंद्रम से मस्कट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के 45 मिनट बाद वापस आई थी. अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम (FMS) में तकनीकी खराबी आ गई थी.

93
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *