मझौलिया : 11 सुत्री मांगों को लेकर भाकपा माले का धरना प्रदर्शन

2 Min Read
मझौलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में अपनी 11 सुत्री मांगो के समर्थन में भाकपा माले के खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के वैनर तले शनिवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया।अध्यक्षता अंचल सचिव जवाहर प्रसाद ने की।उन्होंने धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के गलत नीतियों से महंगाई तेजी से बढ़ रही है।किसानों को सरकारी मूल्य पर यूरिया नही मिल रही है उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेता यूरिया को बेरोकटोक 400 रुपया प्रति बोरा की बिक्री कर रहे हैं।जबकि सरकारी मूल्य 266 रुपया प्रति बोरा है।बेरोजगार युवकों की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है।रोजीरोटी की तलाश में युवाओं देश राज्य छोड़कर दूसरे जगह पलायन कर रहे हैं।देश के प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार देने के बदले मन की बात कह कर भरमा रहे हैं।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों से गन्ना किसानों को गन्ना का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।मांगों में सर्वे के आधार पर नया कानून,नई कानून नीति बनाने,भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन देने, मनरेगा में दैनिक मजदूरी बढ़ाने,गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने,सरिसवा सरकारी अस्पताल की चहारदीवारी कराने,जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा रासन में कटौती पर रोक लगाने समेत 11 सूत्री मांगों का मांग पत्र प्रखंड कार्यालय को सौंपा गया।मौके पर माले नेता अनवारुल हक,रिखी साह, राजेंद्र प्रसाद, मीता देवी,ज्ञानती देवी, बनारसी राम अजय पासवान, बाबुलाल प्रसाद,सुदामा महतो,ललन राम सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे।
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *