बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से माँ की ममता और मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है। दरसल मामला जिले के गायाघाट थाना क्षेत्र की है जहाँ शिवदाहा तिरसठ पंचायत के शिवदाहा बरैल में महेशवाड़ा गोटोली जाने वाली सड़क के पास नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पड़ा मिला. नवजात शिशु के मिलने के बाद लोगों भी मौके पर इकट्ठा हो गए. वही एक महिला के द्वारा नवजात शिशु को अपने पास रख लिया गया है. महिला उस नवजात शिशु की देखभाल कर रही है.
आपको बता दे कि रविवार की सुबह नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पड़ा मिला. स्थानीय लोग सुबह-सुबह रास्ते से गुजर रहे थे। जिसके बाद राहगीरों की नजर उस नवजात पर पड़ी. बच्चों की भीड़ देख मौके पर बड़े बुजुर्ग भी जुट गए. लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पास की रहने वाली एक महिला उस नवजात को उठाकर अपने साथ ले गई है और उनके द्वारा बच्चे की देखभाल की जा रही है. लावारिस हालत में नवजात बरामद की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों में चर्चा है कि नवजात बच्चा लड़की नहीं बल्कि लड़का है. लड़का और लड़की में अंतर होने के सवाल पर नवजात शिशु को यहां लाकर नहीं छोड़ा गया है, नवजात शिशु लड़का है. इलाके के लोगों में चर्चा ये भी है कि यह किसी कुंवारी मां का नवजात है. प्रसव के बाद नवजात को यहां लाकर छोड़ा गया है. लोक लाज एवं सामाजिक ताने-बाने के कारण इस नवजात को यहां लाकर छोड़ा गया है।
23