वेक्टर जनित रोगों से बचाव व इलाज की दी गई जानकारी

Live News 24x7
2 Min Read
  •  डेंगू संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है 
  • वेक्टर जनित रोगों से बचाव क़ो लोगों को करें जागरूक
बेतिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में डीभीबीडीसीओ डॉ हरेंद्र कुमार की उपस्थिति में वेक्टर जनित रोगों से संबंधित प्रशिक्षण नव नियुक्त एएनएम क़ो दिया गया। वेक्टर जनित रोगों में कालाजार, डेंगू, मलेरिया, ज़ेई, चिकनगुनिया, कालाजार एवं फाइलेरिया से बचाव और उसके इलाज के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर डीबीभीडीसीओ ने कहा कि बरसात के समय में वेक्टर जनित रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है। इसलिए लोगों को स्वच्छता व बचाव हेतु जागरूक करना भी आवश्यक है।
समुदाय के बीच चलाया जाएगा जागरूकता अभियान:
भीबीडीएस प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य कर्मी आम लोगों को कालाजार बीमारी के लक्षण, उससे बचने के उपाय और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करें। सभी स्वास्थ कर्मी लोगों को मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने और अपने घर के आसपास गड्ढों में बरसात का पानी जमा नहीं होने देने की सलाह देंगे। ताकि उस पानी में कालाजार के मच्छर नहीं पनप सके। क्षेत्र में छिड़काव के लिए जाने वाली टीम का सहयोग कर घर-घर में छिड़काव करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में वेक्टर रोगों की जाँच व इलाज निःशुल्क उपलब्ध: 
डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि वेक्टर जनित रोग जैसे कालाजार, डेंगू, जापानी एन्सेफलाइटिस, मलेरिया आदि के लक्षण हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर से मिलें। वहां जांच व इलाज निःशुल्क उपलब्ध है। कालाजार बालू मक्खी के काटने से फैलता है। डेंगू बुखार, जापानी इंसेफेलाइटिस और मलेरिया जैसी बीमारी फैलाने में मच्छरों की अहम भूमिका होती है। समय पर इलाज के अभाव में रोग से ग्रसित व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसलिए लोगों को इन बीमारियों के लक्षणों की पहचान जरूरी है। इस मौके पर भीबीडीएस, सुजीत कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी, नव नियुक्त एएनएम व कर्मी उपस्थित थे।
88
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *