‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय के तत्वावधान मे हाथीपांव (फाईलेरिया )

Live News 24x7
4 Min Read
  • रोगियों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन
  • इस वर्ष की थीम ” एक पॄथ्वी, एक स्वास्थ्य ” पर मनाया गया योग दिवस
सीतामढ़ी। ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय के तत्वावधान मे हाथीपांव (फाईलेरिया ) रोगियों के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, पकटोला मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव, मिस्रोलिया पंचायत की मुखिया श्रीमति आरती कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया और नवनिर्मित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मे फाईलेरिया एमएमडीपी क्लिनिक का शुभारंभ भी किया। उक्त अवसर पर डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने योग व नियमित व्यायाम और पैरों की देखभाल द्वारा हाथीपांव पर नियंत्रण के गुर बताये और बताया कि फाईलेरिया एक जीर्ण रोग है, जो ससमय उपचार नहीं होने पर गंभीर रूप धारण कर लेता है और लाइलाज हो जाता है। परन्तु समुदाय द्वारा साल मे एक बार ” डीईसी व अल्बेण्डाजोल ” की एक खुराक का नियमित सेवन कर इस बीमारी के प्रसार पर नियंत्रण पाया जा सकता है । विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 10 फरवरी से आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर घर जाकर दवा की खुराक खिलाई जाती है। डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही मनाया जाता है क्योंकि हम योग लम्बी उम्र के लिए करते हैं और 21 जून को सबसे लम्बा दिन होता है, इसलिए इस दिन का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का थीम है – ” एक पॄथ्वी, एक स्वास्थ्य ” अर्थात पॄथ्वी पर सबको समान स्वास्थ्य का हक है और सभी को समान रूप स्वस्थ्य रखने का प्रयास होना चाहिए। हाथीपांव के मरीज जीर्ण रोग होने के कारण समाज की मुख्य धारा से कटने लगते हैं और अवसाद के शिकार हो जाते हैं । उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर समाज की मुख्य धारा मे लाना ही हमारा उद्देश्य है और इसे जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर ‘ फाईलेरिया एमएमडीपी क्लिनिक खोला जा रहा है । सिविल सर्जन ने पकटोला हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के कार्यरत होने पर प्रसन्न ता व्यक्त किए और सभी कर्मचारियों को सही तरीके से नियमित सेवा बहाल करने के निदेश दिए और  मुखिया से सहयोग की अपील की ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे पीरामल फाउन्डेशन के प्रभाकर कुमार ने विषय-वस्तु से अवगत कराया। मुखिया श्रीमति आरती कुमारी ने जनसमूह की सहभागिता हेतु धन्यावाद देते हुए कहा कि इस अस्पताल से मिस्रोलिया पंचायत के अलावे अन्य पंचायत की जनता भी लाभान्वित होती है। वे इस अस्पताल के नियमित परिचालन  और सौन्दर्यीकरण अपने स्तर से हर संभव सहयोग करेंगी।
उक्त अवसर पर 25 लाभार्थियों को ‘ एमएमडीपी किट ‘ भी वितरित किए गए साथ ही 3 लाभार्थियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए और अस्पताल परिसर मे वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरा की प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमति अनुपमा सिंह, सामुदायिक उत्प्रेरक सुजीत कुमार, जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय के भीडीसीओ प्रिंस कुमार, पवन कुमार, बीएचआई राजू रमण, भीबीडीएस राकेश कुमार, नवीन कुमार, डीईओ कमलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार राय के साथ साथ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, पकटोला की सभी एम्बुलेंस एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं व सभी ग्रामीणों ने सक्रिय सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
79
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *