अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित

Live News 24x7
2 Min Read
  • योग भारत की प्राचीन जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो न केवल शारीरिक बल देता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक ऊर्जा भी प्रदान करता- मनीष पकंज मिश्रा 
गया जी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नूतन नगर स्थित कार्यालय में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ संगठन के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और भाजपा के नेतागण भी इस अवसर पर उपस्थित हुए हैं।
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे सामूहिक प्रार्थना एवं ओम शांति के साथ हुई है। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में सभी उपस्थितजनोंने विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया। डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो न केवल शारीरिक बल देता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक ऊर्जा भी प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में योग को अपनाना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज योग पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रतीक बन चुका है। इस कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने योग के लाभों को आत्मसात करने की शपथ ली और इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया है।इस कार्यक्रम का समापन जलपान एवं सामूहिक चर्चा के साथ हुआ है। योग दिवस का यह आयोजन सफल, अनुशासित और प्रेरणादायक रहा, जिसने सभी को स्वास्थ्य और संतुलन की दिशा में एक सकारात्मक प्रेरणा दी है। आज के  कार्यक्रम में गया जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष दीपक पांडे पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर सुनील रविदास मंटू कुमार महेश यादव बबलू गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल हुए हैं।
85
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *