- बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर, एएनएम, फार्मासिस्ट कर्मवीरों को मिला सम्मान
मोतिहारी : जिले के समहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्ण भवन में राष्ट्रीय बाल हृदय योजना की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पूर्वी चंपारण आरबीएसके टीम को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि बिहार में सबसे ज्यादा 190 बाल ह्रदय रोगियों को मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के अन्तर्गत चिकित्सा हेतु पटना आईजीआईसी एवं श्री सत्य साई अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया। इसके लिए उन्होंने जिले के समन्वयक डॉ शशि मिश्रा व सभी आरबीएसके टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाल ह्रदय मरीजों की सेवा करने वाले चिकित्सक फार्मासिस्ट व सहयोगियों को वर्ष 2024-25 “कर्मवीर” का दर्जा देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर जिलास्तर पर सम्मानित किया गया है।
इन्हें मिला कर्मवीर का सम्मान:
आरबीएसके की जिला समन्वयक सह डीआईईसी डॉ शशि ने बताया कि आज डॉ चन्द्रभूषण कुमार, रामगढ़वा, डॉ, शशिभूषण प्रसाद, संग्रामपुर, डॉ. विनोद कुमार सिंह, कोटवा, मोहम्मद शमीम, फ़ार्मासिस्ट, पीपराकोठी, मोहम्मद अताउर रहमान, घोड़ासहन, मोहम्मद शमीम अख्तर, बंजरिया, मार्कन्डेय कुमार सिंह, बंजरिया, पंकज कुमार सिंह, तुरकौलिया, डॉ. मधुप कुमार श्रीवास्तव, आयुष चिकित्सक, चिरैया, अफजल इकबाल, फार्मासिस्ट, चिरैया, संगीता कुमारी, एएनएम, चिरैया, डॉ. खालिद अख्तर, आयुष चिकित्सक, सदर प्रखण्ड, मोतिहारी, मोहम्मद शकील, फार्मासिस्ट, वीणा द्विवेदी, एएनएम, मुन्नी कुमारी, एएनएम, केसरिया, आनन्द कुमार, एम्बुलेन्स कंट्रोल, चंद्रभानु सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति, देवेन्द्र प्रसाद, बंजरिया और प्रमोद कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरबीएसके टीम को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने धन्यवाद देते हुए आगे भी ऐसे ही समन्वय बनाकर कार्य करने का सुझाव दिया।
140