गया।- गया कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय फर्स्ट ओपन कराटे चैंपियनशिप में शांति निकेतन अकादमी के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में गया जिले के लगभग 300 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से शांति निकेतन अकादमी के 10 छात्र-छात्राओं शामिल थे।इस प्रतियोगिता में अकादमी के सात छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। दो छात्र-छात्राओं ने सिल्वर मेडल तथा एक छात्रा ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। गोल्ड मेडल विजेताओं में कक्षा-छः की जानवी कुमारी, पल्लवी वर्मा, प्रिंस कुमार, सास्वत कुमार सिंह, कक्षा-सात की अंशिका पांडेय, कक्षा-एक के शिदु महाराज और कक्षा-तीन के अभियांशु राज शामिल हैं। सिल्वर मेडल जीतने वालों में कक्षा-छः की अलीशा कुमारी गुप्ता और कक्षा-दो के आदर्श राज का नाम शामिल है। वहीं, कक्षा-चार की एलेन सारा ने ब्रोंज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।
इसके लिए शांति निकेतन अकैडमी के चेयरमैन श्री हरिप्रपन्न ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के कामना की और आगे राज्य स्तरीय एवं देश स्तरीय खेल की तैयारी के लिए अपने प्रबंधन एवं शिक्षकों को निर्देश दिया कि ऐसी तैयारी की जाए की जिसमें हमारे बच्चे राज्य स्तर और देश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके इसके लिए विद्यालय के कराटे टीचर आनंद सर को भी बधाई दी एवं आभार प्रकट किया कि उनका मेहनत और बच्चों के लगन अभिभावक के सहयोग कारण यह संभव हो पाया है।
71