अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिले के जाने वाले वयोवृद्ध गांधीवादी एवं गांधी संग्रहालय के सचिव बृज किशोर सिंह की मृत्यु पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने शोक सभा का आयोजन किया । नगर के मिसकौट स्थित कार्यालय में अशोक वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में जिला स्वतंत्रता सेनानी संगठन के अध्यक्ष श्रीकिशोर पांडे ,महासचिव कौशल किशोर पाठक, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के संयोजक अशोक वर्मा , उत्तराधिकारी संगठन के चंचल कुमार के अलावा सिद्धार्थ वर्मा ,किशोरी लाल आदि शामिल हुये। लोकसभा में सभी लोगों ने 2 मिनट मौन रखा तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।शोक सभा के बाद अपने संबोधन में अध्यक्ष किशोर पांडे ने कहा कि ब्रृज बाबू का जाना मोतिहारी को सुना कर गया ।चारों तरफ सूनापन ही लगता है ।उनके अंदर गुण भरे हुए थे ।सभी के साथ में बराबरी का व्यवहार करते थे। अशोक वर्मा ने कहा कि बृज बाबू शादगी के प्रतीक थे ।गांधी विचार से ओत-प्रोत थे।एक छोटे बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्ति तक सभी से उनका बड़ा ही प्रेमपूर्वक व्यवहार था। जरा भी उनके अंदर अहंकार नहीं था। सभी से बड़े ही प्रेम से मिलते थे और सभी को सम्मान देना उनकी खास विशेषता थी, उनके कार्यकाल में गांधी संग्रहालय काफी आगे बढ़ा। कौशल किशोर पाठक ने कहा कि बृज बाबू से मेरा 40 वर्षों का लगाव रहा ।वे साधारण इंसान नहीं थे वे महान और पक्के गां