- एक प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की शुरुआत सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट के भवन में किया गया हैl
गया।विगत इंटरनेशनल लिटरेसी डे के मद्देनजर इनर व्हील क्लब गया के बैनर तले एक प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की शुरुआत सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट के भवन में किया गया हैl इस मौके पर अध्यक्षता तृप्ति गुप्ता ने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी को आसान करने के लिए सामान्य पढ़ाई लिखाई महिलाओं के लिए जरूरी है, ताकि वह छोटी-छोटी जरूरत के लिए दूसरों पर आश्रित ना हो l पढ़े लिखे ना होने की वजह से कई बार उन्हें ठगी का सामना भी करना पड़ता है।चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कल्याण ने बताया कि वहां सिलाई कढ़ाई और कंप्यूटर इत्यादि की मुफ्त शिक्षा महिलाओं को दी जाती है। अशिक्षा कई बार उनके कार्यों के लिए बड़ी बाधा बनती है ।इसी को ध्यान में रखते हुए इनर व्हील क्लब गया द्वारा प्रौढ़ शिक्षा केंद्र खोला गया है जहां जिन महिलाओं और वयस्क लड़कियों को अक्षर ज्ञान नहीं है अभी अक्षर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगी। इस मौके पर विवेक कल्याण जी ने आश्वासन दिया कि वह सभी महिलाएं को ट्रस्ट की शिक्षिकाओं द्वारा सुचारू रूप से कक्षाएं करवाई जाएगी ।इस अवसर पर क्लब द्वारा महिलाओं को स्लेट पेंसिल किताब फल तथा जलपान दिया गया है।इस कार्यक्रम के अंत में क्लब की उपाध्यक्ष स्मिता पोद्दार ने ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कल्याण जी शिक्षक को कर्मचारियों और कार्यक्रम में शामिल 20 महिलाओं को धन्यवाद दिया है। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता तृप्ति गुप्ता उपाध्यक्ष स्मिता पोद्दार विनीता और अनामिका के अतिरिक्त सिद्धार्थ कंपैशनेट ट्रस्ट की अनेक शिक्षक कर्मचारी महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हुई है।
85