गया। भारतीय जनता पार्टी के गया जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने गया जिला भाजपा के कार्यकर्ता के साथ साथ पूरे जिले वासियों से अपील करते हैं कि हर घर तिरंगा यात्रा अभियान में जुटने के साथ साथ एक पेड़ मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समेत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करना सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा की आज़ादी के अमृत महोत्सव पर देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी उनके आवाह्न पर पुन: हर घर तिरंगा अभियान देश भर में वृहद स्तर पर शुरू हो रहा हैं और गया वासियों से इस अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्सुक हैं जिले वासियों से अपील करते हैं कि आईए हम सब लोग इस अभियान से जुड़ कर अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर त्याग बलिदान शांति एकता का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं और अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ साथ उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करे मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे गया वासी स्वतंत्रता दिवस पर ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि को तिरंगामयी बनाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा,डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,,करुणा कुमारी युगेश कुमार जिला महामंत्री , पप्पू चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर जिला मंत्री बंदना कुमारी, नीमा देवी, भुवन मोहिनी,सुधांशु मिश्रा सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडलों में इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने को सफल बनाएंगे।
63