चेम्बर्स आफ कोमर्स के वार्षिक आमसभा में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से की मांग

Live News 24x7
10 Min Read
चेम्बर्स आफ कोमर्स द्वारा केन्द्रीय एवं बिहार सरकार मंत्री से रखी मांगे
गया।गया चेम्बर्स आफ कोमर्स की 62 वी वार्षिक आमसभा गया के रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया है।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, विशिष्ट अतिथि के रुप बिहार सरकार के मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने नव निर्वाचित चेम्बर्स आफ कामर्स के 2024-25 के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभांरभ राष्ट्र गाण से किया गया है,आये हुए लोगों के लिए गणेश स्तुति से किया गया, फिर स्वागत गाण किया गया।इस मंच का संचालन डॉ अनुप केडिया ने किया है।उषा डालमिया द्वारा केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया है।अनुप केडिया द्वारा संबोधन में कहा कि आप सभी सम्मानित अतिथि को चेम्बर्स आफ कोमर्स द्वारा स्वागत है। चेम्बर्स आफ कोमर्स एक पंजिकृत संस्था होती है ‌।एक साल की रुप रेखा,आय व्यय के बारे में आम सभा कि जाती है। भारत सरकार के द्वारा नरेंद्र मोदी द्वारा गया जी द्वारा जो सौगात दिया गया है उसके लिए आभार व्यक्त करने के लिए किया जा रहा है है बजट तो हर साल आती है गया के बारे मे देखते थे हमलोग सोचते थी की बिहार मे कितनी बाते होती है इस बार के बजट मे खुशी का मोहाल बना है जिस व्यक्ति के कारण खुशी मिली है उसके प्रति आभार व्यक्त करने का है। जीतन राम मांझी संसद बनने पर आप पुरे क्षेत्र का गोरव बढाया है आपके गया संसदीय क्षेत्र के सपने पुरे हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जोहरी है जो आप जैसे विकासशील पुरुष को मंत्रिमण्डल में जोड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मरण शक्ति इतनी मजबूत है की चुनावी कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम में रखा था जिसे गया के बातो को ध्यान में रखकर उन्होंने ने हर बात को पुरा किया है। पूर्व अध्यक्ष अनुप केडिया ने संबोधित करते हुए कहा कि 1962 वर्ष में स्थापित संस्था है औधोगिक विकास के माध्यम से आज तक काम करते आ रही है। आज पुनः एक महत्वपूर्ण अवसर है।आज पुनः मुझे सम्मानित का स्वागत करने का मोका मिला है।आज एक प्रतिफल मिला है इस बजट में,एक मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को सोपेगे,कपडा उधमियों के लिए लिए किया जाएगा, मानपुर उधोग क्षैत आपके मंत्रालय में आता है। उसे स्थापित किया जाए, स्टार्टअप जो योजना है उसे और प्रभावी बनाया जाए, मां मंगला गोरी को भी कोरीडोर मे शामिल किया जाए, गया शहर के जाम की समस्या से मुक्ति के लिए फ्लाइओवर की मांग की गई है,ऐयर टिकट जो डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल एयर सर्विस भी संचालित है बढ़त महत्व को देखते हुए गया से मुम्बई एवं बेंगलूर के लिए भी सिधी विमान सेवा उपलब्ध कराई जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नगर उड्डयन मंत्री से बात करुगा और अब दोनो साथ मे जल्द ही इंडियण एयरलाइंस लेकर उतरुगा,बिजली कि समस्या है उसपर भी निदान कराया जाए, नगर निगम द्वारा टेक्स बढ़ोतरी को कम कराया जाए,गया गोशाला का विकास अवरूद्ध है उसे पुरा करने की मांग की गई है। भारत सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आयोजन में कराने में सफल रहे हैं इतने छोठे व्यक्ति को सम्मानित करने वाला बढा नही होता है करने वाले बढा होता है। राजनीति ने हमनें यह सिखा है कि बाते करना कम काम करना ज्यादा है हम कहते नही है।मेरे नाम का कोई शिलापट्ट नही लगा हुआ होगा,हम करते हैं सभी लोग जानते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह से आदेश को अपने क्षेत्र में जाकर बजट में क्या किया गया है श्रेत्र में जाकर जानकारी दिजीए,हमारा कल राज्य सभा का प्रश्न है।इस साल का बजट हुआ पूरे देश का जो गत वर्ष से सात प्रतिशत ज्यादा है बजट का आकार बढा है। मेरी कढाही खाली है खुद आशिर्वाद आपसे मिल जाए तो हमारी कढाही भर जाए, विष्णु कोरिडोर बनाने का चर्चा किया था,जो छः हजार करोड से गंगा के पानी का सोशल औडीट करके होनी चाहिए, फल्गु तभी कल्याण तभी होगा बारह महिना पानी होगा तभी,बहता हुआ पानी पवित्र होता है। नदियों जो अतिक्रमण हुआ है उसे हटा दिया जाए तो फल्गु नदी में पानी आ सकती है।अभी भी फल्गु में पानी आ सकती है कल निती आयोग के बैठक में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से भी नदी की चर्चा किए थे।सुझाव दे सकते हैं की अटल बिहारी वाजपेई के सपने को नदी से नदी जोड़ने का सपना उनका था पुरा किया जा सकता है। बिहार सरकार, मध्यप्रदेश,उतर प्रदेश सरकार के साथ एग्रीमेंट हुआ था। बांधसागर योजना के तहत पानी आ जाता तो पानी की समस्या नही होती, उल्टी गंगा बहाने के लिए छः सो करोड बहा दिया गया, इसमें मोटर बोर्ड आदी चलता,अगर हम रह जाते तो ऐसा नही होते हैं केन्द्रीय जल शक्ति के मंत्री से बात किया है। निती आयोग के बैठक में बोलने का मोका नही दिया गया है। कोरीडोर का श्रेय मे नही लेता हुं चुनाव में प्रधानमंत्री ने कहा था कि नरेंद्र मोदी चुनाव लड रहा है न की जीतन राम मांझी लड रहा है। टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए भारत सरकार के द्वारा लोग बारह अगस्त के बाद आएगे देखेंगे और टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया गया है एम एस का निर्माण गया मे कराया जाएगा,गया से डाल्टेनगंज तक स्टेशन का माग हो गयी है। इससे चेम्बर्स आफ कोमर्स को फायदा होगा,,कारगो सेवा भी जल्दी ही सालु हो जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वास्थ्य की कामना करता हूं।बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि चेम्बर्स आफ कोमर्स का लम्बा यात्रा रहा है चार दशक में बहुत चुनोती आया है। नगर निगम के ऐसे फेसले ले गये उसके खिलाफ मे लड़ने का काम किया गया है, जंगल राज का खत्म हुआ एणडीए के राज्य में कानुन का राज्य आया है। अटल जी केप्रयास से फोर लेन का विकास किया गया है गया एयरपोर्ट की शुरुआत की गई थी। भ्रष्टाचार और घोटाला मे सरकार गिरती गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही बिहार को बढा पेकज दिया गया है। विष्णु पद और बोधगया को कोरिडोर बनाने का जिक्र इस वित बजट में किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिन जिलो के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी,
नगर निगम को पार्किग नही होने के कारण नगर निगम क्षेत्र में जाम की समस्या होती है। नगर निगम को माग करते हैं। व्यवसायिक के मांग को नगर निगम विभाग विचार कर रही है। चेम्बर्स आफ कोमर्स के प्रस्ताव को धन्यवाद देगे,आपकी मांग को ध्यान में है। छः महीने के अंदर मे सब्जी दुकान को शिफ्ट कराया जाए, प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए सरकार को ध्यान आकृष्ट कराएंगे, सभी गया वासियों के तरफ से नरेंद्र मोदी और अमित शाह एवं निर्मला सीतारमण एवं पंकज चोधरी का नाम रहेगा। आपके मागो को पुरा किया जाएगा, चेम्बर्स आफ कोमर्स वृक्षारोपण किया जाएगा।नव निर्वाचित अध्यक्ष विपेनद्र अग्रवाल के द्वारा केन्द्रीय मंत्री का साल उड़ाकर स्वागत किया गया है। बुलियन एसोशिएशन द्वारा निरज वर्मा द्वारा केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया गया है। होटल एसोशिएशन बोधगया संजय सिंह द्वारा भी , इलेक्ट्रॉनिक एसोशिएशन के लोगों के द्वारा, हलवाई एसोशिएशन द्वारा,प्रमोद लड्डू के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार भदानी द्वारा भी, पाइप एसोशिएशन राजकुमार गुप्ताने किया, प्रेम प्रकाश पटवा,द्वारा किया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष वीपेन्द्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि चेम्बर्स से लोगों को काफी उम्मीदें हैं डा कौशलेंद्र कुमार के अध्यक्ष के काम काजो से आगे बढ़कर काम करुगा, उनके कामो को आगे बढ़ाऊंगा।जब तक हम न्याय के प्रति काम करते रहेगे हमे न्याय मिलेगा।जिसमें नव निर्वाचित हुए अध्यक्ष विपेन्द अग्रवाल 24-25,सुनिल कुमार महासचिव, कौशलेंद्र प्रताप अध्यक्ष 2023-24,डा अनुप केडिया, आलोक नंदन, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार भदानी,प्रेम नारायण प्रसाद, विरेन्द्र कुमार,सुनिल कुमार,जेय कुमार,बिनोद कुमार सुल्तानिया,वीजय कुमार भदानी, सहित गया जिला सभी एसोशिएशन के लोग शहर के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
60
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *