अशोक वर्मा
मोतिहारी : रक्सौल हवाई अड्डा वायुयान के संचालन और योग्य बनाने हेतु सांसद, बेतिया,डाक्टर संजय जयसवाल की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित एनआईसी में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण, निदेशक भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण,हवाई अड्डा पटना, उप महाप्रबंधक भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना, प्रतिनिधि योजना निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली, उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण, अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल एवं सदर मोतिहारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रक्सौल एवं अंचलाधिकारी रक्सौल उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित भूमि सलाहकार, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना के द्वारा बताया गया कि 213 एकड़ भूमि हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित हो गई है। इसके अतिरिक्त 121 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की और आवश्यकता है। उनके द्वारा हवाई परिचालन हेतु बनाए जाने वाले रनवे का मैप पीपीटी के माध्यम से माननीय सांसद सहित बैठक मैं उपस्थित अधिकारीगण को अवलोकन कराया गया तथा तथा अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
भूमि सलाहकार भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना के द्वारा दो सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार कर विभाग को अनुमोदन हेतु जमा किए जाने का आश्वासन दिया गया। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पुनः बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।
