कोयला तस्करों के खिलाफ डीसी ने की बड़ी कार्रवाई अवैध कोयला लदा 3 ट्रक जप्त

Live News 24x7
4 Min Read
धनबाद: डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ।डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक ने लगातार दूसरे दिन छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध कोयला लदा तीन ट्रक को जप्त किया है तीनों ट्रकों पर करीब 90 मेट्रिक टन अवैध कोयला लदा हुआ था। छापेमारी टीम को देखते ही अवैध कोयला लदा ट्रक  के चालक खलासी बीच सड़क पर ट्रकों को छोड़कर भागने में सफल हो गए।
लगातार दूसरे दिन डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक की कार्रवाई से कोयला तस्करो और उनके पैरवी कारो में  खलबली मच गई है।
 जानकारी के मुताबिक अवैध कोयला लदे जप्त तीनों ट्रकों  पर कतरास क्षेत्र से कोयला लदा गया था और उसे गोविंदपुर क्षेत्र के हार्ड कोक भट्ठा में खपाया जाना था।
खनन इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक ने जप्त तीनों ट्रकों को   राजगंज थाना  के हवाले कर दिया  ग है। वहीं तीनों ट्रक , ट्रक के मालिक, चालक तथा कोयला तस्करी को अंजाम देने वाले कोयला तस्करो के खिलाफ
राजगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है । कोयला तस्करी में शामिल कोयला तस्करों को चिन्हित करने का काम भी पुलिस ने शुरू कर दिया है।
चुनाव की गर्म गर्मी का फायदा उठाते हुए धनबाद जिला के कुख्यात कोयला तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं। जिला के कुछ पुलिस कर्मियों की मिली भगत और पैरवी कारो के  संरक्षक में धनबाद जिला में  कोयला तस्करी को शुरू किया गया है जिसके  खिलाफ डीसी माधवी मिश्रा ने छापामारी अभियान चलाते हुए कार्रवाई शुरू की है। छापेमारी टीम को लगातार दूसरे दिन भी सफलता मिली है।
धनबाद उपायुक्त सह  सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में  खनन टास्क फोर्स ने बीती रात 12 बजे से 3 बजे तक राजगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया।
इस संबंध में खान निरीक्षक ने बताया कि बीती रात राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता चेक पोस्ट, ओवर ब्रिज के पास औचक जांच के दौरान ट्रक संख्या जेएच 10 बी.एल. 2574, ट्रक संख्या यूपी 67 ए.टी. 1810 तथा ट्रक संख्या जेएच 10 सी.एच. 6821 को रोककर उसकी जांच की गई। तीनों ट्रक पर लगभग 30 – 30 टन कच्चा कोयला लोड था।
जांच के क्रम में पाया गया कि तीनों ट्रक पर लोड कोयला के संबंध में न तो वैध कागजात, परिवहन चालान (फॉर्म डी) इत्यादि कुछ भी नहीं था।
 गुप्त रूप से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों ट्रकों पर लोड कोयला कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया जा रहा था।
खान निरीक्षक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनीज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा।
117
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *