खबर बिहार के अरवल जिले की है जहां जिले के किंजर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के समीप मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने किंजर थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव में गई थी जहां छापेमारी के दौरान एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया। शराबी की पकड़े जाने की खबर गांव वालों को लगी जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर उत्पाद विभाग के गाड़ियों को रुकवा दिया और इसके बाद योजना वध तरीके से हमला कर दिया। हमले में उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी शंभू कुमार, सरोज सिंह, अजीत कुमार और जगमोहन सिंह घायल हो गए हैं। जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण शराब के नशे में गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे तभी उत्पाद विभाग के द्वारा इसका विरोध किया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल में पहुंचे उत्पाद विभाग के वरीय अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है घटना की जानकारी मिलने के बाद किंजर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। हमले में घायल पुलिसकर्मी सरोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने रॉड से हमला कर दिया जिसके बाद तीन से चार लोग जख्मी हो गए।
107