खबर बिहार के बेतिया जिले की है जहां बेतिया मोतिहारी रेलखण्ड के मझौलिया रेलवे स्टेशन के समीप 5706 डाउन हमसफर एक्सप्रेस से गिर कर एक 19 वर्षीय छात्र की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि यूवक दसवी क्लास का छात्र था और वह अपने दो दोस्तो के साथ किताब खरीदने के लिए मोतीहारी जा रहा था। तभी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन जो दिल्ली आनंद बिहार से चलकर कटिहार के लिये जा रही थी जिसपर चढ़कर वही अपने दोस्तो के साथ मोतीहारी जा रहा था छात्र ट्रेन के गेट पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मझौलिया स्टेशन के समीप गिर गया। वही साथ में जा रहे दो दोस्त को इसकी जानकारी मिली और दोस्तों ने परिजनों एवं आरपीएफ को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच लाया। वही मृतक छात्र की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मनियारी कुकरा गांव निवासी मुन्ना शाह के 19 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है की उज्जवल कुमार दो भाई है। सबसे बड़ा उज्जवल कुमार ही था। जो दसवी क्लास में पढ़ाई करता था। मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
154