- बैरागी एक पंखा खराब पाया गया जिसे तत्काल मरम्मती हेतु भेज दिया गया है।
गया ।नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा से के बैरागी मैं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था पाई गई एवं एक पंखा खराब पाया गया जिसे तत्काल मरम्मती हेतु भेज दिया गया है।आदेश पर नगर प्रबंधक गया नगर निगम के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया है।इस निरीक्षण के क्रम में सभी रैन बसेरा में सफाई की व्यवस्था बेहतर पाई गई है। रैन बसेरा संख्या 4 में सभी पंखा चालू अवस्था में पाए गए एवं पनशाला के साथ-साथ कूलर एवं आर. ओ .चालू अवस्था में पाया गय गया है । रेन बसेरा संख्या 3 मैं भी साफ सफाई की समुचित व्यवस्था थी एवं आ.रो चालू स्थिति में पाया गया । रेन बसेरा 3 में कुल पांच पंखों में चार चालू हालत में पाए गए एवं एक पंखा खराब पाया गया जिसे तत्काल मरम्मती हेतु भेज दिया गया है। रेन बसेरा एक एवं दो में भी सभी चादर एवं तकिया साफ सुथरा पाए गए एवं आर ओ चलू स्थिति में पाया गया है। रेन बसेरा एक एवं दो में पानी का लेयर नीचे जाने के कारण जलापूर्ति टंकी के माध्यम से की जा रही है ।नगर प्रबंधक द्वारा प्रत्येक दिन तीन बार जलापूर्ति हेतु निर्देश दिया गया। रेन बसेरा एक में कूलर एवं पनशाला की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है । रेन बसेरा संख्या 7 बैरागी मैं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था पाई गई एवं एक पंखा खराब पाया गया जिसे तत्काल मरम्मती हेतु भेज दिया गया है। रेन बसेरा में आ .रो के शीतल पेयजल की व्यवस्था है ।बैरागी रेन बसेरा में लाभुकों के रात्रि भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है । रन बसेरा संख्या 6 पंचायती अखाड़ा में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था पाई गई है इसके साथ ही साथ पनशाला एवं आर ओ सुचारू रूप से चलता हुआ पाया गया है । गया नगर निगम के द्वारा शहर के मुख्य चौराहा पर पानशाला की व्यवस्था की गई है एवं रेन बसेरा में संचालित होने वाले पनशाला में कूलर की व्यवस्था की गई है। इस निरीक्षण के क्रम में नगर मिशन प्रबंधक साहिल राज एवं नगर मिशन प्रबंधक श्रीकांत प्रसाद उपस्थित थे।
160