गया। गया शहर के पिरमंसुर रोड पर आदित्य बिरला गुरुप के प्रिमिमीर रेडीमेड शो रुम में विश्व का प्रसिद्ध ब्रांड लुई फिलिप शो रूम मे पुरुषो के हर तरह कपड़े के रेज उपलब्ध है और इस रेज के साथ महाआफर भी कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इस संबंध में शो रूम के प्रोपराइटर -पवन कुमार एवं विजय झाँ जी ने बताया कि तिन हजार नौ सौ निनावे के खरिदारी पर एक हजार की विशेष छुट दिया जा रहा है वही किसी भी दो कपडो के खरिदारी पर 40% प्रतिशत की छुट दिया जा रहा है।लुई फिलिप शो रूम भारत के हर कोनै कोनै पर खुला हुआ है । उन्होंने कहाँ कि गया भगवान विष्णु की नगरी है एवं भगवान बुद्ध की झान स्थली है – यहाँ देश विदेश के कई पर्यटक आते हैं इसलिए हमने सबसे बड़ा शो रूम खोला है – शहर वासियों के लिए कई आकर्षक आफर के साथ।
