- तपस्या से संस्कार परिवर्तन होता है : बीके अंजना दीदी
अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के बालगंगा स्थित ओमनिवास के विशाल सभागार में ब्रह्माकुमारी द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय योग भट्टी का आयोजन किया गया
योग भट्टी का शुभारंभ प्रातः मुरली वर्ग से हुआ जिसमें उत्तर बिहार की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने दैनिक वर्ग चलाते हुए मुरली के सार में बताया कि परमात्मा ने कहा है सारे कल्प में आप श्रेष्ठ आत्मा है। उन्होंने कहा कि आज की मुरली में बाबा ने माताओ और पांडवों की महिमा की है। बाबा ने कहा कि एकाग्रता का आधार कंट्रोलिंग पावर है ।यह भी कहा कि आने वाले दिनों में संकल्प शक्ति से ही काम चलेगा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में 36 वर्षों से ईश्वरीय ज्ञान में चलने वाली बेतिया सेवा केंद्र प्रभारी वरिष्ठ राजयोगिनी बी के अंजना दीदी ने कहा कि संगम युग अब समापन की ओर है। हमारा लक्ष्य सतयुग में बड़ा से बड़ा पद लेना है। उन्होंने कहा कि तपस्या से संस्कार परिवर्तन होता है। कहा कि हमारी सेवा श्रेष्ठ होनी चाहिए, संकल्प में भी सभी के प्रति शुभभावना और शुभकामना होनी चाहिए इससे हमें दुआ मिलेगी और वही दुआ अंतिम समय काम आने वाला है ।अंजना दीदी ने कहा कि पुरुषोत्तम संगम युग पर हर ब्राह्मण आत्मा को 10 मां का आशीर्वाद प्राप्त है उन्होंने दशो मां को परिभाषित करते हुए कहा- परमात्मा, परमधाम ,ब्रह्मा, जगत मा, ड्रामा, धरती मां, भारत मां ,गीता मां, लौकिक मां एवं अलौकिक मां।
,योग भट्टी मे बीके मीणा ने राजयोग से “अष्ट शक्ति की प्राप्ति” पर कहा कि कलियुग के अंतिम समय में समस्याएं तीनों दिन बढ़ती जा रही है नई-नई बीमारियों से डॉक्टर भी परेशान है उन्होंने कहा कि भागदौड़ के वर्तमान समय सभी को अपने जीवन शैली में बदलाव लाना होगा उन्होंने स्वस्थ और तनाव मुक्त रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी साथ-साथ उन्होंने कहा कि परमात्मा से अगर निकट का संबंध जोड़ ले तो बहुत से समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है शरीर भी निरोगी हो जाएगा घर में सुख शांति और समृद्धि होगी । ब्रह्मकुमारी के सभी सेवा केदो पर मुफ्त में सहज राजयोग का अभ्यास कराया जाता है इसके अभ्यास से अष्ट शक्ति की प्राप्ति होती है जिसमें सहनशक्ति, सामना करने की शक्ति, सहयोग की शक्ति ,सीमटने की शक्ति, एवरेडी होने की शक्ति,परखने की शक्ति आदि है। बेतिया की ब्रह्माकुमारी चांदनी बहन ने “मनोबल कैसे बढ़ाए “विषय पर योग भट्टी चलाया और कामेंट्री से योगाभ्यास भी कराया। सभी अतिथियो का स्वागत मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके वीभा ने बूके देकर किया। कार्यक्रम का संचालन वीके अशोक वर्मा ने किया।योगभट्ठी कार्यक्रम में पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न सेंटर्स एवं पाठशालाओं के भाई-बहन शामिल हुए। शामिल होने वाले सेवा केन्द्रो और बीके पाठशालाओ में अरेराज सेवा केंद्र, हरसिद्धि, सुगौली, गायघाट,पतौरा,नरकटिया सीकटिया के भाई बहन थे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को ईश्वरीये सौगात देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बीके विभा ने किया।
कार्यक्रम मे शामिल होने वालों में सिकटिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके नीतू बहन , अरेराज की बीके लक्ष्मी , बीके अभिमन्यु भाई आदि मुख्य रूप से थे।
85