अशोक वर्मा
मोतिहारी : शिवहर लोकसभा से AIMIMने राणा रणजीत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया और श्री सिंह ने शनिवार को जिला पदाधिकारी के कार्यालय में अपने विशेष वेशभूषा के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया गौरतलब है कि राणा रणजीत सिंह मधुबन निवासी और विहार सरकार के राजद मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रह चुके सीताराम सिंह के पुत्र हैं ।मधुबन में इनका एक बड़ा स्कूल चलता है। विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में उनकी भागीदारी रहती है लेकिन जब ओवैसी की पार्टी से उनके चुनाव लड़ने की बात हुई तो सारे लोग आश्चर्य चकित रह गए। श्री सिंह के भाई राणा रणधीर सिंह भाजपा के विधायक हैं। इनके पिता सीताराम सिंह 1974 छात्र आंदोलन के सक्रिय नेता भी थे और लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे हैं।इसबार शिवहर लोकसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशी आमने-सामने है जिसमें आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद एनडीए के घटक जनता दल यूनाइटेड की प्रत्याशी है, आनंद मोहन हाल ही में आदिवासी आईएएस जी कृष्णैया की हत्या के आरोप में सजा काटकर जेल से रिहा हुए हैं। दूसरी ओर एक आईएएस की पत्नी रितु जायसवाल इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार है। नामांकन के समय राणा रंजीत सिंह के सिर पर इस्लामीक टोपी था और माथे पर तिलक” लगाये हुए थे। उन्होंने इस वेशभूषा को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया।
