राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
सीईटी-बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 03.05.2024 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in एवं ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जाकर दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सीईटी-बीएड के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि राज्य स्तर पर होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हों, इसके लिए सीईटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी, उप-राज्य नोडल पदाधिकारी, कोर-कमेटी के सदस्यों एवं कार्यालय के कर्मी तत्परता से अपने कार्यों का संपादन करें।
सीईटी-बीएड-2024 के उप-राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को काफी सुलभ एवं सहज बनाया गया है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस दौरान कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
डॉ. ओझा ने बताया कि अभ्यर्थी 03.05.2024 से 26.05.2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क, जो इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बी.सी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा। अभ्यर्थी 27.05.2024 से 02.06.2024 तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी भी प्रकार त्रुटि का सुधार 01.06.2024 से 04.06.2024 तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 17.06.2024 से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे। 25.06.2024 (मंगलवार) को दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि है।
डॉ. ओझा ने कहा कि सीईटी-बीएड के आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा संबंधित सभी दिशा-निर्देश अपलोड कर दिया गया है। वेबसाइट पर दिशा-निर्देश अभिलेख और वीडियो दोनों माध्यम से उपलब्ध है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी वीडियो देख लें और अभिलेख अवश्य पढ़ लें, ताकि, फॉर्म भरने में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।
डॉ. विनोद कुमार ओझा
उप-राज्य नोडल पदाधिकारी
CET-B.Ed.-2024
140