बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिले के कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगो ने एक युवक के डेड बॉडी को देखा जिसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानिय लोगो के द्वारा पुलिस को पुरे मामले की जानकारी दी गई। वही सुचना मिलते ही मौके पर कांटी थाना की पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है । लोगो की मानें तो मृतक युवक के गले पर गहरे जख्म के निशान होने के कारण स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं युवक के गले के आस पास खुन फैला हुआ है जिससे साफ प्रतित हो रहा है कि किसी धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया गया है जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर कांटी थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक का डेड बॉडी पड़ा हुआ है जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की गई और मामले की जांच के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है डेड बॉडी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है हालांकि खबर लिखे जाने तक डेड बॉडी की पहचान नहीं हो पाई है
194