- एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी को पासी समाज देगा समर्थन : डॉ शंकर चौधरी
गया। शहर के बंगाली आश्रम के पास स्थित राम चन्द्र भवन में जदयू नेता डॉ शंकर चौधरी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी को समर्थन देने एवं उनका स्वागत करने के लिए पासी समाज के लोग बैठक में शामिल हुए। आगामी 11 अप्रैल को शहर के सम्राट होटल में पासी समाज के द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। इस बाबत जदयू नेता डॉ शंकर चौधरी ने बताया कि 11 अप्रैल को शहर के सम्राट होटल में एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी का भव्य स्वागत कर तमाम पासी समाज की ओर उनको समर्थन देने का संकल्प लिया जाएगा। इस बैठक में समाज के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। इस मौके पर अधिवक्ता अशोक चौधरी, अधिवक्ता रामविलास चौधरी, डॉ राजेश चौधरी, मुकेश चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, बाबूलाल चौधरी, पप्पू चौधरी,संजय चौधरी आदि उपस्थित थे।
129