सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गोरखपुर में अपने कई प्रोग्राम किये। जिसमें उन्होंने मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत मोहल्ला चक्शा हुसैन गोरखनाथ गोरखपुर जाकर आलाहजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के इंतजामियां कमेटी से मुलाकात की और मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत के तमाम सम्मानित सदस्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को फूल माला के साथ स्वागत और सम्मानित किया गया और बच्चों का हाल-चाल लिया और सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने अपना यह विचार रखा की दीनी शिक्षा के साथ दुन्यवी भी शिक्षा का होना भी बहुत जरूरी है और चाय पानी के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरखनाथ मंदिर गए वहां भ्रमण किया कार्यालय गए मंदिर का प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद भाजपा बेनीगंज कार्यालय पर गोरखपुर महानगर के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक की वहां से निकलने के बाद जमाल सिद्दीकी जटाशंकर गुरुद्वारा गए और गुरु ग्रंथ साहब का दर्शन किया वहां की प्रबंधक कमेटी के साथ बातचीत की गुरुद्वारा के जिम्मेदार लोगों ने जमाल सिद्दीकी का जोरदार इस्तकबाल किया इसके बाद फिर जमाल सिद्दीकी साहब महान सूफी संत धर्मशाला बाजार स्थित उनकी दरगाह हजरत नको शाह बाबा के वहां चादर पेश कर प्रदेश में अमन चैन की दुआ की उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी वहीं से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए आज के इस प्रोग्राम में मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन शहंशाह आलम अजमेर आलम सरदार जगनैन सिंह नीटू, डॉ. शकील अहमद, अब्दुल करीम अंसारी, दिल शेर अली, शिबू खान, मोहम्मद अब्दुल्ला, अकरम लारी, समीर शेख, सैयद मुन्ने, रियासत अली, मोहम्मद जावेद, आलाहजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के जनुद्दीन आलम सदरे आलम मुस्तकीम भाई अजमेर आलम खां रमजान अली डॉक्ट.साबिर अली शफायत खां कबीर अली और मदरसे के उस्ताद मौलाना मुहम्मद अमीरुद्दीन निजामी साहब और मौलाना मुहम्मद अल्ताफ निजामी साहब सहित बहुत से कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
67