मथुरा। थाना जैत क्षेत्र स्थित छटीकरा में आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे के समीप किराना की थोक की दुकान में आग लग गई। जानकारी अनुसार पता चला कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने दुकान और ऊपर बने आवास को भी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद पर काबू पाया।
दुकान के स्वामी बन बिहारी लाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी किराना की दुकान है और बेसमेंट सहित 3 मंजिला बना हुआ है जिसमे ऊपर की 2 मंजिला में आवास बना हुआ है। उन्होंने बताया कि किराना की दुकान होने के कारण दुकान में चूहे भी हैं। चूहों ने कोई बिजली का तार काट दिया जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। सुबह करीब 6 बजे मौके पर दुकान से निकल रहे धुएं को देख लोगों ने इसकी जानकारी दुकान स्वामी को दी। आग लगने की जानकारी होते ये सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी और 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। उसके बाद पहले जेसीबी की मदद से शटर को तोड़ा, करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने से दुकान स्वामी की मां रामवती दम घुटने से बेहोश हो गई जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
दुकान स्वामी का कहना है कि दुकान में 50 लाख रुपए से ज्यादा का माल था। इसके अलावा 5 लाख से ज्यादा नगद, लैपटॉप और जरूरी कागजात थे। जो कि आग लगने की कारण जलकर खाक हो गया।
35