जेईई-मेन में एलिट का शानदार रिजल्ट… संस्थान में खुशी की लहर। 

1 Min Read
  • इंजीनियरिंग के चर्चित प्रवेश-परीक्षा जेईई-मेन में एलिट इंस्टिट्यूट के 223 बच्चों ने सफलता हासिल की।
27 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024  तक आयोजित परीक्षा में एलिट इंस्टिट्यूट के सभी केंद्रों के 386 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 223 बच्चों की सफलता ने खुशी का माहौल बना दिया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट संस्थान के सफल छात्र-छात्राओं में प्रीतिका शर्मा, हर्ष बहेटी, रजत रौशन, प्राची कुमारी गुप्ता, मधुरेश पाठक, सोहेल रज़ा और दीपांकर कुमार के परिणाम उल्लेखनीय हैं, जिन्होंने संस्थान के मार्गदर्शन में अपनी कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि बच्चों की सफलता का बड़ा कारण उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन, डी.पी.पी., टेस्ट-सीरीज और स्पेशल-डिस्कसन क्लासेस हैं।
49
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *