मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड समारोह “ग्रीन सिनेमा अवार्ड” समारोह में फ़िल्म निर्देशक के रुप में बिहार के चर्चित अभिनेता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना सम्मानित होंगे। मुम्बई के मीरा रोडस्थित भारत रत्न स्वर कोकिला स्व. लाता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आगामी 26 फ़रवरी को प्रतिष्ठित “ग्रीन सिनेमा अवार्ड” समारोह में भोजपुरी सिनेमा जगत से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों मशहूर हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक विजय पाण्डेय और चर्चित उद्घोषक धरम दुबे ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से प्रतिष्ठित “ग्रीन सिनेमा अवार्ड” समारोह का आयोजन किया जा रहा है और यह छठा आयोजन है। आयोजक श्री पाण्डेय ने बताया कि अन्य मशहूर हस्तियों के साथ साथ डा. राजेश अस्थाना ने भी अपनी सहमति दे दी है। गौरतलब है कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मे यह एवार्ड समारोह सम्पन्न किया जाएगा।
42