खेलो इंडिया विमेंस जोनल साइक्लिंग लीग मैच में भाग लेने टीम कोलकाता रवाना

2 Min Read
  • दो दिवसीय (17-18 फरवरी) खेलो इंडिया विमेंस लीग रोड साइक्लिंग ईस्ट जोन प्रतियोगिता में शामिल होंगी छह राइडर्स, बिहार का करेंगी प्रतिनिधित्व
  • सीनियर, जूनियर और सब जूनियर कैटेगरी में खेल प्रतिभा दिखाएंगी राइडर्स, टीम मैनेजर सह कोच ने कहा-सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली, करेंगी बेहतर प्रदर्शन 
अशोक वर्मा
मोतिहारी :  पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित होने वाले दो दिवसीय (17-18 फरवरी) खेलो इंडिया विमेंस लीग रोड साइक्लिंग ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम गुरुवार को रवाना हो गई. छह खिलाड़ियों वाली टीम में पूर्वी चम्पारण के राइडर्स शामिल है. खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में बेबी कुमारी (मधुबन डिग्री कॉलेज), जूनियर वर्ग में अप्पी कुमारी (एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज), सब जूनियर वर्ग में सृष्टि कुमारी (एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज), शालिनी कुमारी (जीवन पब्लिक स्कूल चांदमारी), सुप्रिया कुमारी (बेथल स्कूल) व अवंशिका कुमारी (बाल विद्या मंदिर) हैं. बिहार टीम के मैनेजर सह कोच के रूप में जिला साइक्लिंग संघ के सचिव व साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ वर्मा है. श्री वर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कहा कि पिछलें वर्ष अक्टूबर में पटना में हुए खेलो इंडिया विमेंस जोनल मैच में अप्पी कुमारी के अलावा सृष्टि कुमारी व सुप्रिया कुमारी ने अपने-अपने कैटेगरी में मेडल जीती हैं. श्री वर्मा ने कहा कि ईस्ट जोन में शामिल पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम की खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी. टीम के रवाना होने के समय मौजूद बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के अधीक्षक व खेल प्रेमी दिलीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता में बिहार का नाम रौशन करने को हौसला बढ़ाया. टीम रवानगी के दौरान जिला साइक्लिंग संघ के संयुक्त सचिव अशोक मेहरा व कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित कई अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद थे.
82
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *