- जिले के बंद एवं ध्वस्त 16 कल्याण छात्रावास शीघ्र चालू हो- जागाराम शास्त्री
अशोक वर्मा
मोतिहारी : भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला कमिटी की बैठक हेनरी बाजार चौक स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास भवन में आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष अरुण पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष जागाराम शास्त्री एवं अकादमी के जिला प्रभारी मनोज कुमार अकेला उपस्थित थे। उक्त बैठक में श्री जागाराम शास्त्री ने बताया है कि जिले के अनुसूचित जाति 16 कल्याण छात्रावास ध्वस्त एवं बंद पड़े हैं मात्र मोतिहारी राजेंद्र कल्याण छात्रावास (डॉ अंबेडकर छात्रावास) है जो चल रहा है दलित वर्गों पर अत्याचार शोषण बढ़ रहा है सरकार की योजना सही ढंग से दलितों के हित में कार्यान्वित होने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से बंद पड़े सभी छात्रावासों को मरम्मत कराकर शीघ्र आरंभ करने की जोरदार मांग की। मनोज कुमार अकेला ने कहा कि सरकार जो गैर मजरूवा जमीन का पर्चा दिया है उसपर सरकार द्वारा कब्जा नहीं दिलवाया जा रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है। इस संबंध में कब्जा दिलाने के लिये केस चल रहा है। श्री अकेला ने कहा है कि 24 फरवरी को इसी परिसर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की आवश्यकता है। बैठक में मनीष कुमार शाह, हीरा मुनि पासवान, बच्चा पासवान, श्री कुमार पासवान, अरुण कुमार पासवान, नागेंद्र राम, मोहम्मद चांद विद्रोही और दिनेश कुमार इत्यादि थे।सभी ने अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्षीय भाषण करते हुए अरुण कुमार पासवान ने कहा कि यथाशीघ्र जिला प्रशासन पर्चाधारियो को जमीन पर कब्जा दिलावे। जिले के 16 बंद पड़े अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास की मरम्मति करवाकर जल्द से जल्द संचालित कराई जाए ताकि दलित बच्चे वहां रहकर पढाई कर सके।
28