- किशोरियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए उड़ान परियोजना अंतर्गत खेलकिट का हुआ वितरण ।
अशोक वर्मा
मोतिहारी : महिला एवं बाल विकास निगम जिला प्रशासन के तत्वाधान में राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रुलही महादलित गांव में खेल कीट वितरण समोराह का आयोजन किया गया और उड़ान द्वारा चयनित किशोरी समूह को खेल किट प्रदान किये गए। इस अवसर पर किशोरियों के द्वारा कबड्डी मैच भी खेला गया।
यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत किशोरियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल का आयोजन किया गया।
कबड्डी खेल के उपरांत 100 मीटर के दौड़ का भी आयोजन किया गया। 100 मीटर के दौर में फर्स्ट फर्स्ट सेकंड थर्ड करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कविता कुमारी ने कहा कि खेल में बहुत बड़ा अवसर है आप पढ़ने के साथ साथ खेल में भी भाग लें इसमें भी बहुत बड़ा अवर है। मुख्यमंत्री की घोषणा है कि खेल का मेडल लाओ और नौकरी पाओ। डी पी ओ ने माहवारी सुरक्षा, पोक्सो एक्ट सहित अन्य कानून के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कविता कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रीना, डीपीएम विनय प्रताप ,उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा, जितेंद्र कुमार सिंह, मुखिया जयराम प्रसाद ,रेफरी रमेश रोशन, कॉमेंटेटर शिव शंकर यादव, प्रधानाध्यापक मुकेश रंजन, अजीत कुमार, प्रहलाद मुखर्जी, अरुण कुमार सिंह, विकास मित्र अजय राज, नवल किशोर माझी, रवि माझी, आशा कुमारी, रिभा कुमारी शामिल है।
27