बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें अपनी ही पत्नी एवं ससुर ने मिलकर ससुराल गए युवक की को चाकू से गोद गोद कर घायल कर दिया। हलाकी समय रहते युवक की नींद खुल गई और वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा । घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती की है। घायल युवक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के दशरथपुर निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है। चंदन कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी का अपने ही किसी रिश्तेदार से अवैध संबंध चल रहा था और इसकी जानकारी जब चंदन कुमार को लगी तब वह लगातार इस बात का विरोध कर रहा था। शुक्रवार की शाम वह अपने ससुराल तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती पहुंचा था जहां वह जब खाना खाकर सोने चला गया और नींद में था उसी वक्त उसके ससुर एवं पत्नी ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया ।दो बार चाकू लगने के बाद चंदन की अचानक नींद खुल गई और वह घर से बाहर चिल्लाते हुए भागा और 100 नंबर डायल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। तत्पश्चात तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हैं। घायल चंदन कुमार ने बताया है कि 2019 में मरसैती गांव निवासी उमेद सिंह की पुत्री दिलखुश कुमारी से बड़ी धूमधाम से शादी हुआ था। काफी दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक था। मेरी पत्नी दिलखुश कुमारी को अपने मायके में ही किसी से प्रेम प्रसंग हो गया। इसको लेकर लगातार मेरे द्वारा विरोध किया जाता था लेकिन इसके बावजूद भी यह कुछ समझ नहीं पाती थी। बीती रात जब अपने ससुराल में सोए हुए थे तभी मेरे ससुर उमेश सिंह पत्नी दिलकुश कुमारी एवं चचेरे ससुर पागो सिंह के द्वारा चाकू से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल चंदन के द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है ।
78