खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां अज्ञात चोरों ने एक बार फिर सोना-चांदी के दुकान का शटर काट कर करीब 1 करोड से ज्यादा का सोना चांदी चोरी कर फरार हो गया है।
आपको बता दे कि विगत दिनो में पूर्वी चंपारण जिले में यह ज्वेलरी दुकान में चौथी चोरी की वारदात सामने आई है। वही इस चोरी की पुरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
वही लगातार चोरी के वारदार से मार्केट में हलचल मच गई है । आपको बता दे की अंदर प्रवेश करने के दरमियान सातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को काले प्लास्टिक से ढक दिया ढकने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र बलुआ आनंद मार्केट के फर्स्ट फ्लोर की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है बलुआ आनंद मार्केट के न्यू राज ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने बीती रात शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी दुकानदार को तब लगी जब सुबह घर पर बैठे दुकान का कैमरा दुकान मालिक अभिषेक रंजन लाइव मोबाइल पर देखा तो कैमरा सब घुमा था तब दुकान आ कर देखा की सटर खुला हुआ है तब दुकानदार के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची नगर थाना और 112 की पुलिस ,सीसीटीवी के आधार पर पर चोरों की पहचान करने में जुट गई ।आपको बता दे की अक्टूबर में भी चोरों ने मार्केट में पायल स्टोर में चोरी का प्रयास किया था लेकिन शटर नही खुल सकी और चोरों को लौटना पड़ा था इसके बाद व्यवसायियों ने मार्केट के पीछले प्रवेश द्वार पर आयरन गेट लगवाया। जैसे ही चोरी की सूचना नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी को लगी, वैसे ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। डॉग स्कॉट की टीम भी पहुंची हुई है मामले की छान बीन की जा रही है।
वही इस घटना को लेकर सदर एएसपी श्री राज ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी से चोरों की पहचान की जा रही है। चोरी की आकलन अभी नहीं हुई है।