कांग्रेस में नई शक्ति भरने के उद्देश्य से  जिला कमेटी ने बैठक की

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय  के स्वागत एवं कांग्रेस में नई शक्ति भरने के उद्देश्य से  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 नवनिर्वाचित जिलाअध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पू राय के कार्यालय परिसर स्थिति महात्मा गांधी की मूर्ति एवं शहीद स्मारक में पुष्प गुच्छ चढाकर और दीप प्रज्वलित कर श्रधांजलि अर्पित की गई। उसके बाद जिला अध्यक्ष के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ध्वज फहराकर राष्ट्रगान हुआ।
पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल, सभी प्रखंड अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पू राय को शॉल,माला,मुकुट  पहनाकर स्वागत किया गया।
संगठन पर परिचर्चा कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुयें ई० शशिभूषण राय ने कहा कि डॉ० अखिलेश प्रसाद सिंह,मलिकार्जुन खडगे , सोनिया गांधी, राहुल गांधी,प्रियंका गांधी द्वारा मुझे जो दायित्व दिया गया हैं उसपर मै खरा उतरने का पुरा प्रयत्न करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के मानसम्मन व उनके हक की लड़ाई लडूंगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने हेतु हर संभव प्रयास करूंगा। प्रखंड अध्यक्षों से अनुरोध करतें हुयें कहा कि आप भी पार्टी को धारदार बनाने के लिए पुरा सहयोग किजिए पंचायत स्तर,बुथ स्तर पर कमिटी तैयार किजिए। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ई० गप्पू राय ने “जन-जन तक कांग्रेस” मुहिम की शुरूआत  फॉर्म भरकर किया गया। उन्होंने आह्वान किया कि हरेक प्रखंड अध्यक्ष इस मुहिम में अधिक से अधिक आम जनों को जोडने का काम करें। कार्यक्रम के ततपश्चात ई० गप्पू राय ने अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पे जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष उमर सैफुल्लाह खान उर्फ बरकत खान, जिला उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर विजयशंकर पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश सिंह, चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार, विनय कुमार सिंह, मुमताज अहमद, जिला पार्षद नसीम अख्तर, अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ भाई जी, विजयकांत तिवारी, तनवीर खान, निशिकांत सिंह, दुर्गा प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, रमेश सिंह, अरुण प्रकाश पांडेय, बिट्टू यादव, रामप्रवेश तिवारी, अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ ऋषि सिंह, ओसैदुर्रहमान खान, इकबाल जफीर, अनवर आलम अंसारी, रविंद्र प्रताप सिंह, सत्येन्द्र नाथ तिवारी, तनवीर खान, रमेश श्रीवास्तव,  दिग्विजय सिंह, उमाशंकर यादव, विश्वनाथ चौरसिया, मो नईम, राजकुमार अंजुमन, राजकुमार यादव, रामप्रवेश तिवारी, नंद कुमार चौबे, चुमन जयसवाल, नेयाज अहमद खान, डॉ ज्याउल हक,कुंदन तिवारी, अवधेश कुमार यादव, अहमद अली, बिंदेश्वर सिंह, डॉ अफरोज आलम, धनंजय तिवारी, सौरभ यादव,झुना श्रीवास्तव, विश्वनाथ श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, पप्पू ठाकुर, संजय पांडेय, अजीत कुमार, श्रीकांत जी, प्रेमशंकर शुक्ल, जगाराम शास्त्री,शकील रहमान, आशीष कुमार,लालबाबु जी, विद्यांचल यादव, खालीलुर रहमान खान, ब्रजेश श्रीवास्तव, मोहन गिरी, कृष्णा सिंह, ब्रजेंद्र तिवारी, अखिलेश दयाल, सुदामा सिंह, रंजन शर्मा, अजय झा, बृजभूषण पांडेय, मनोरजन तिवारी, अखिलेश दयाल, बच्चा सिंह कौशिक, बच्ची पांडेय, इफ्तेखार खान, संजीव कुमार सिंह, अधिवक्ता पवन कुमार, विनय उपाध्याय सहित कई अन्य  कार्यकर्ता उपस्थित थें।
51
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *