अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के एन एच 28 कुंवारी देवी चौक देवराहा बाबा रोड स्थित बने देवराहा बाबा आश्रम के अध्यक्ष विनय शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि देवराहा बाबा ने बहुत पहले कहा था कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनेगा, कोई भी रुकावट नहीं होगी। सभी धर्म वाले भी इसमें सहयोगी बनेंगे और उन्होंने अपना आशीर्वाद भी दिया था ,आज लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में विश्व प्रसिद्ध श्री राम मंदिर का निर्माण हो गया है जिसका नव उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को होने जा रहा है ।श्री शर्मा ने कहा कि देवराहा बाबा के नाम को अमर करने के लिए तथा उनके आशीर्वाद और ज्ञान आम लोगों में बांटने के निमित्त हम लोगों ने नगर के इस स्थल पर मंदिर निर्माण किया जिसके लिए शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं धर्म परायण व्यवसायी ओंकारनाथ जालान ने भूमि दान दी थी। आज यह मंदिर काफी ख्याति अर्जित कर चुकी है। केदार प्रसाद गुप्ता जो संस्थापक सचिव थे ,ने इस मंदिर के निर्माण में अपना पूरा समय एवं योगदान दिया था। उनके नेतृत्व में मोतिहारी से देवराहा बाबा आश्रम लार रोड मे दर्शन के लिए बसे खुलती थी और काफी लोग वहां जाते थे ।श्री शर्मा ने यह भी कहा कि देवराहा आश्रम एवं सीतादेवी ओमकार जालान संस्था के संयुक्त पहल पर मोतिहारी में सौ सप्ताह से प्रत्येक शनिवार को मुफ्त भोजन वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। इतना बड़ा कार्य बिना देवराहा बाबा के आशीर्वाद का संभव नहीं था और हम लोगों को उनसे आज भी शक्ति मिल रही है जिसके बदौलत हम लोग अपने घर परिवार के साथ समाज और देश सेवा करने के लिए हर समय तैयार रहते है। उन्होंने अपने मुख्य सहयोगी विनोद जालान ,राजेंद्र जालान एवं राम भजन जी को बताते हुए कहा कि ये लोग समाज सेवा के प्रति समर्पित है और मेरे हर कदम के साथ अपना कदम आगे बढ़ाते हैं जिससे समाज के लोगों का भलाई हो रहा है। विनय शर्मा ने कहा कि कई साल पहले ही परम पूज्य देवराहा बाबा के द्वारा ये भविष्यवाणी हुई थी कि अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर बनेगा और सबके सहयोग से बनेगा ।
आज बाबा जी की भविष्यवाणी 100% सत्य हो रही है ।
देवराहा बाबा जी के कहने पर ही देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने मंदिर के बंद ताले खुलवाए थे ।
आज भले भाजपा अकेले श्रीरामंदिर निर्माण का श्रेय ले रही है लेकिन सत्य यह है कि अन्य दल वालो ने भी पहल की है।जब धर्म की मर्यादाएं नही रहती है तो धर्म की स्थापना परमात्मा द्वारा की जाती है ।श्री शर्मा ने आशा व्यक्त की कि श्री राम मंदिर का नवनिर्माण हो चुका है ,अब उद्घाटन होने के बाद देश-विदेश से काफी संख्या में लोग उस स्थल पर आएंगे और दर्शन करेंगे ।उन्होंने कहा कि धर्म धारण करने की चीज है श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और उन्होंने जो आदर्श पेश किया आज पूरे देश को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को जीवन में अपनाना होगा तब मंदिर की सार्थकता होगी ।भारत मे तो पहले रामराज था हीं ,एक बार फिर रामराज्य की कल्पना हमारी साकार होगी। महात्मा गांधी ने भी चाहा था कि भारत में रामराज्य हो अब राम मंदिर बन जाने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि देश में आम लोगों के अंदर नए सिरे से चरित्र निर्माण होगा ,पाप कर्म बंद होंगे, एक दूसरे के दुख दर्द को लोग बाटेंगे ,भाई भाई में लड़ाई नहीं होगी, सभी अपने बड़ों को आदर करेंगे छोटे को प्यार देंगे धन के लिए युद्ध नहीं होगा ।
55