पहली बैठक में ही विकास की कई योजनाओं पर बनी सहमति

1 Min Read
बलिया: शहर के विकास को लेकर नगर पालिका परिषद में पहली बोर्ड की बैठक मंगलवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभासदों ने अपने-अपने वार्डाें को सुन्दर बनाने के लिए चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के सामने अपना प्रस्ताव रखा। इस दौरान सभासदों ने अपने वार्डाें में ढक्कन सहित आरसीसी नाली बनाने, नगर में पुराने खराब पड़े आरओ प्लांट के मरम्मत व सभी 25 वार्डाें में नए अल्कालाइन प्लांट लगाने, नगर क्षेत्र के कुओं व तालाबों के संरक्षण, नगरपालिका क्षेत्र की जीआइएस करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने, नगरपालिका परिषद के नए भवन के निर्माण, नपा की संपूर्ण कार्यप्रणाली को डिजिटलीकरण करने, शौचालयों की सफाई व्यवस्था, नपा कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी व सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्लास्टिक से बायो फ्यूल बनाने वाली कंपनी को बसंतपुर में जमीन उपलब्ध कराने व सभी वार्डाें में देशी हैंडपंप व स्ट्रीट लाइट लगाने आदि के मुद्दे पर विचार हुआ। इसके  नगर पालिका परिषद के नए भवन के निर्माण के लिए चेयरमैन ने चर्चा की जिस पर सभासदों ने अपनी सहमति भी दी। बैठक में अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह व सभासद आदि मौजूद रहे।
47
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *