अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला राजस्व प्रशाखा के तत्वाधान में सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिलेभर में विभिन्न परियोजनाओं अंतर्गत भू अर्जन की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करें । विशेष कर इंडो -नेपाल बार्डर सड़क निर्माण हेतु एलपीसी शीध्र निर्गत किया जाए, ताकि भू अर्जन की कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण हो सके ।
समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता राजस्व ने बताया कि जिलेभर में म्यूटेशन में 95.65 % उपलब्धि , जमाबंदी अपडेशन में लक्ष्य 592663 के विरुद्ध 542638 अंचल स्तर पर निष्पादित, एलपीसी में 98.41 % उपलब्धि, परिमार्जन में 99.11% उपलब्धि, लोक भूमि अतिक्रमण ऑनलाइन अपडेशन लक्ष्य प्राप्त परिवाद 524 के विरुद्ध 451 वादों का निष्पादन , अभिलेखों के स्कैनिंग कार्य खतिहान में 95% एवं जमाबंदी में 75% उपलब्धि प्राप्त है ।जिलापदाधिकारी ने
निर्देश देते हुए कहा कि ऑनलाइन आधार सिडिंग, सरकारी भूमि , कोर्ट केस, जन शिकायत से संबंधित मामले का निष्पादन शीघ्र करना सुनिश्चित करें ।
77