बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र द्वारा विद्या भारती के विभिन्न विद्यालयों को “कंप्यूटर वितरण समारोह

3 Min Read
बलिया “बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (लखनऊ अंचल) बलिया शाखा द्वारा विद्या भारती के विभिन्न विद्यालयों को “कंप्यूटर वितरण समारोह “के अंतर्गत सहयोग किया गया ।आज डॉ0 राम विचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर ,रामपुर उदयभान बलिया में इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री आशीष पांडेय जी , कार्यपालक निदेशक ,बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, प्रधान कार्यालय पुणे ,श्री सरदार बलजीत सिंह जी निदेशक एवं   बोर्ड आॅफ ऑडिट के चेयरमैन , श्री आदित्य प्रकाश जी, उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रबंधक लखनऊ अंचल,श्री कमल कुमार ठाकुर उप अंचल प्रबंधक ,आलोक कुमार शाखा प्रबंधक ,बलिया ,श्री धर्मेंद्र सिंह जी जन प्रतिनिधि ,नगर विधायक, बलिया तथा प्रांतीय प्रतिनिधि (शिशु शिक्षा समिति ,गोरक्ष प्रांत )श्रीमान अक्षय ठाकुर जी तथा संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे जी, जिला प्रचारक, श्री विशाल जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहे ।
अतिथियों का सम्मान घोष वादन के साथ छात्रा बहनों द्वारा किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।बहनों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
 कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्या भारती के 15 चयनित विद्यालय को (भैया /बहनों ) 50 कंप्यूटर, कार्य पालक निदेशक एवं निदेशक के द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही, बचत की बैंक के उत्पादों की कॉमिक्स बुक ,पेंसिल ,रबड़ की किट बच्चों को जलपान एवं बुके देकर  उनका सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती के अध्यक्ष बहन शुभ्रा सिंह तथा सेनापति वैष्णवी तिवारी ने किया।
 मुख्य अतिथि आशीष पांडेय जी ने अपने उद्बोधन ने कहा कि” बैंक आफ महाराष्ट्र द्वारा कंप्यूटर वितरण का एक छोटा सा प्रयास आने वाले समय में निश्चित तौर पर ग्राहकों को बैंक से कनेक्ट करने की दिशा में एक कोलाबोरेशन का कार्य करेगी। इस दौरान सरदार बलजीत सिंह, निदेशक बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने, लोगों को आश्वस्त किया कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश में अति तीव्र गति से कार्य करेगी और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।आए हुए अतिथियों का आभार श्री कमल कुमार ठाकुर जी ने किया और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *