करायी गई अतिक्रमित भूमि को खाली
बेतिया : मझौलिया प्रखंड के बैठनिया भानाचक पंचायत के गुरचुरवा गांव में जेसीबी से अतिक्रमित भूमि को बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उम्र पड़ी।अंचलाधिकारी सूरजकांत ने बताया कि खाता संख्या 3 खेसरा 961रकबा 2 कट्ठा 18 धुर जमीन को कुछ लोगों ने अतिक्रमित कर लिया था।उच्च न्यायालय पटना सीडब्ल्यूजेसी संख्या 12505/23 के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। न्यायालय ने 8 दिसंबर 2023 को उक्त भूमि को खाली करने के लिए निर्देश दिया है।उन्होंने बताया कि यह परिवाद बुद्ध प्रिया आशीष बनाम राज्य सरकार है।उक्त भूमि को शंकर पासवान व मुसमात शान्ति देवी ने अनाज रखने के लिए बेडी,व झोपड़ी नुमा घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया था।मौके पर एस आई हैदर अली,अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव समेत भारी संख्या मेंपुलिस बल मौजूद थे।
34